आशुतोष टंडन गोपाल प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे आशुतोष टंडन गोपाल का गुरुवार को निधन हो गया। उनका मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह लखनऊ पूर्वी सीट से वर्तमान में बीजेपी विधायक थे।
बता दें पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक आशुतोष टंडन मेदांता हॉस्पिटल में बीते एक माह से भर्ती थे। उन्हें मेटास्टैटिक कैंसर की परेशानी थी। यह कैंसर पूरे शरीर में फैल चुका था। इसी के कारण धीरे-धीरे मल्टी आर्गन फैलियर भी हो रहा था। महत्वपूर्ण अंगों के काम नहीं करने पर 20 दिनों से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे आज सुबह हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई।
रक्षामंत्री ने जताया शोक
आशुतोष टंडन के निधन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुख प्रकट किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म ‘एक्स’ के जरिए कहा- उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक, आशुतोष टंडन के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ। उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था। पार्टी को मजबूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
रक्षामंत्री ने उनके कार्यों को याद करते हुए कहा- लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे। दुःख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ। ओम शान्ति!
विधासनभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी पूर्व मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा- यह सूचना मेरे लिए अत्यंत दुखदायी है, गोपालजी का न रहना मेरे लिए निजी क्षति है।
सीएम योगी ने आशुतोष टंडन गोपाल के निधन पर जताया शोक
सीएम योगी ने ट्वीट करते लिखा- उ.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, श्री आशुतोष टंडन गोपाल का निधन अत्यंत दुःखद है। एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आशुतोष टंडन गोपाल के निधन पर शोक जताया
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक, श्री आशुतोष टंडन गोपाल जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ। उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था।पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
राजनीतिक विरासत संभाले थे आशुतोष टंडन गोपाल
आशुतोष टंडन गोपाल के पिता लाल जी टंडन भी कैबिनेट मंत्री रहे हैं.आशुतोष टंडन गोपाल कैंसर से पीड़ित बताया जा रहा था. उनके फेफड़े में इन्फेक्शन था और डेंगू भी हो गया था. मेदांता अस्पताल में आज सुबह 10.30 पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका परिवार लखनऊ का प्रतिनिधित्व करने वाला एक प्रमुख राजनीतिक परिवार था. इसके साथ ही वे एक भले और लोकप्रिय इंसान भी थे. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में वे नगर विकास के कैबिनेट मंत्री और चिकित्सा शिक्षा के कैबिनेट मंत्री रहे.
आशुतोष टंडन गोपाल को लोग ‘गोपाल जी’ टंडन के नाम से भी जाना जाता थे. उनकी पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से हुई थी. वह साल 2013 में लखनऊ पूर्व सीट पर हुए उप-चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इससे पहले साल 2012 में हुए चुनाव में आशुतोष टंडन गोपाल लखनऊ उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए थे.