कोटेदार संघ ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, अतिरिक्त एसडीएम को दिया ज्ञापन

हमीरपुर : बुधवार को आल इंडियन फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम खालिद अंजुम को सौंपते हुए मांगें पूरी करने की आवाज बुलंद की। कोटेदारों ने कहा कि यदि उनकी समस्याओं का निस्तारण नही हुआ तो वह एक जनवरी को राशन नही वितरित करेंगें।
कोटेदारों ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि कोरोना काल में कोटेदारों ने अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह किए बिना ई-पाश मशीन से लोगों को राशन वितरित किया। लेकिन उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को लाभांश रुपये 90 प्रति क्विंटल मिलता है। जो कि उन्हें नही दिया गया। अन्य प्रदेशों में यह लाभांश कोटेदारों को दिया जा रहा है। कोटेदारों ने मांग करते हुए कहा कि इस महंगाई को देखते हुए उन्हें लाभांश दिया जाए। यदि लाभांश नहीं मिलता है तो वह एक जनवरी को राशन वितरण नही करेंगे। इस मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर समेत अशोक कुमार, रामप्रसाद, गयाप्रसाद, चंद्रप्रकाश, जयराम, रामखिलावन, अरुण कुमार, सुरेंद्र सिंह, रामकरन, रिंकी, मोहनदास, जगराम, सत्येंद्र प्रताप सिंह समेत तमाम कोटेदार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button