सुइथाकला, जौनपुर। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा 2023 के घोषित परिणाम में विकास खण्ड स्थित पिपरौल गांव निवासिनी गरिमा पाण्डेय का चयन केंद्रीय सचिवालय सेवा में समूह ‘ख’ सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर हुआ है। परीक्षाफल घोषित होते ही परिजनों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और कठिन परिश्रम के बल पर पूर्व में गरिमा का चयन भारतीय महालेखाकार व नियंत्रक (CAG) कार्यालय में लेखा परीक्षक के पद पर हुआ था और इस समय बतौर लेखा परीक्षक ग्वालियर में कार्यरत है। गरिमा ने ननिहाल मे रहकर शिक्षा ग्रहण करते हुये सफलता का जो मुकाम हासिल किया है, वह आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। गरिमा की सफलता पर इनके नाना कपिल देव मिश्र तथा आदर्श मिश्र, प्रशांत, आशीष सहित अन्य परिजनों ने हर्ष प्रकट किया। साथ ही स्थानीय लोगों में बृजेश उपाध्याय, राहुल मिश्रा, प्रमोद यादव, जनार्दन यादव, उमाशंकर यादव सहित अन्य ग्रामवासियों ने भी गरिमा की इस सफलता पर हर्ष प्रकट करत हुये बधाई दिया।