सभासद ने रमजान के महीने में सफाई व्यवस्था करने को तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

पूरनपुर। आने वाले रमजान माह में सफाई व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने के लिए सभासद नादिर रजा बरकाती ने एक ज्ञापन तहसीलदार हबीब उर रहमान अंसारी को सौंप कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है।नगर के वार्ड नंबर 20 के सभासद व अतिक्रमण समिति के अध्यक्ष नादिर रजा बरकती ने तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी राजेश शुक्ला की गैर में जिंदगी में तहसीलदार को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि दस-11 मार्च से रमजान का महीना शुरू होने जा रहा है।नगर के वार्ड नंबर 20 के तहत मोहल्ला गणेशगंज पूर्वी जो मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र है। इस मोहल्ले में कई अव्यवस्थाएं हैं।जिनको दुरुस्त किया जाना बहुत आवश्यक है।

रमजान के त्यौहार को लेकर ज्ञापन में मोहल्ले की साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाने की मांग उठाई है। साथ ही विद्युत सप्लाई वाधित होने पर ट्रांसफार्मर की तत्काल व्यवस्था कराए जाने की मांग उठाई है। रमजान प्रारंभ होने से पहले वार्ड नंबर 23 में इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की मांग की गई है।जिसके चलते रमजान के महीने में किसी को असुविधाओं का सामना न करना पड़े,रमजान के महीने में बिजली व्यवस्था को भी बेहतर बनाए जाने की मांग सभासद के द्वारा उठाई गई है। अन्य कई मोहल्ले की समस्याओं को लेकर ज्ञापन में अवगत कराया गया है। जिसमें असुविधाओं की सही व्यवस्था कराए जाने की अधिकारियों से मांग की गई है। जिस पर समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button