विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों की अयोग्यता मामले की सुनवाई 2 हफ्ते तक टाली

मुंबई । महाराष्ट्र में विधायकों की अयोग्यता मामले की सुनवाई विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने दो हफ्ते के लिए टाल दी है। अध्यक्ष ने गुरुवार को शिवसेना के दोनों समूहों को एक सप्ताह के अंदर सभी कागजात सौंपने का आदेश जारी किया है।

शिवसेना के दोनों समूहों की ओर से दाखिल विधायकों की अयोग्यता मामले की सुनवाई आज विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के समक्ष हुई। शिंदे गुट की ओर से एडवोकेट अनिल सिंह ने अपना पक्ष रखा। अनिल सिंह ने कहा कि अभी तक उन्हें शिवसेना उद्धव ठाकरे समूह की ओर से कागजात नहीं मिले हैं। इसीलिए इस मामले के सभी कागज उपलब्ध कराने के लिए मामले की सुनवाई दो सप्ताह तक टाल दी जाए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की सुनवाई दो सप्ताह तक के लिए टाल दी।

इस मामले में शिवसेना ठाकरे समूह की ओर से असीम सरोदे ने मामले की सुनवाई आज ही करने की मांग की थी। असीम सरोदे ने कहा था कि अध्यक्ष इस मामले की तत्काल सुनवाई कर आज ही निर्णय देना चाहिए, लेकिन अध्यक्ष ने असीम सरोदे की मांग अस्वीकृत कर दी। विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी सप्ताह से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है, इसी वजह से यह समय सीमा दी गई है।

Related Articles

Back to top button