ईओ के खिलाफ सभासदों ने नगर पंचायत के कार्यालय में जड़ा ताला

बलिया। जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी चितबड़ागांव नगर पंचायत के ईओ अनिल कुमार के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर नाराज सभासदों ने सोमवार की दोपहर चितबड़ागांव नगर पंचायत पर तालाबंदी कर दिया। इसके बाद ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभासदों ने कहाकि जब तक ईओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तालाबंदी इसी प्रकार जारी रहेगी।
सभासदों ने कहा कि एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। दूसरी तरफ जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम चितबड़ागांव नगर पंचायत के ईओ अनिल कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी पाते हैं। जिलाधिकारी द्वारा शासन को पत्र भी लिखा जाता है कि ईओ अनिल कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। उधर ईओ द्वारा चितबड़ागांव नगर पंचायत में न आने के कारण तमाम काम जैसे जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज आदि कार्य बाधित चल रहा है। तालाबंदी करने वालों में सभासद शिवमंगल सिंह, अमित वर्मा, सूर्यप्रकाश सिंह, विनय तिवारी, राममोहन सिंह, अवधेश गुप्ता, मोनू राय आदि रहे।

Related Articles

Back to top button