पीएचडी धारक साक्षी महाराज पर बसपा प्रत्याशी अशोक पाण्डेय का गंभीर आरोप, बोले…मुझे दी धमकी

-नामांकन परिसर में प्रत्याशी के साथ चार प्रस्तावक के नियम की खुलेआम धज्जिया उड़ाते हुए भाजपा प्रत्याशी साक्षी के साथ 2 दर्जन अधिक समर्थक थे मौजूद

उन्नाव। लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान बीते दिन कलेक्ट्रट उन्नाव में बसपा उम्मीदवार अशोक पाण्डेय ने भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज पर गंभीर आरोप लगाया है। बसपा प्रत्याशी अशोक पाण्डेय का स्पष्ट तौर पर कहना है कि साक्षी महाराज ने नामांकन के दौरान मुझे अप्रत्यक्ष तरीके से धमकी दी। जिससे उन्नाव की राजनितिक गलियारों में हलचल सी मच गयी है।
बसपा प्रत्याशी अशोक पाण्डेय का कहना है कि बीते दिन नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज अपने 2 दर्जनों से अधिक समर्थकों के साथ नामांकन परिसर में मौजूद थे जो निर्वाचन आयोग की नियमानुसार गलत थे क्योंकि नामांकन परिसर में प्रत्याशी के साथ केवल चार प्रस्तावक ही होने चाहिए। लेकिन अपने रौब के चलते नियमों की खुले आम धज्जियाँ उड़ाते नजर आए और प्रशासन भी मौन खड़ा हुआ दिखाई दिया जबकि वही नामांकन के दौरान अन्य पार्टी के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ प्रस्तावक के अलावा किसी को भी प्रशासन ने अंदर नहीं आने दिया। कही ना कही प्रशासन को दोहरा रवैया सवाल खड़ा होते दिखाई दिया।

अशोक पांडेय का आरोप है की नामांकन परिसर में में भाजपा विधायक के पास मैं खाली पड़ी कुर्सी पर बैठ गया उसी दौरान भाजपा उम्मीदवार साक्षी महाराज ने कहा कि ब्राह्मणों को बाँध के रख लो उनके बगैर नहीं जीतोगे। वहीं पास में बैठे पुरवा विधायक अनिल सिंह ने कहा कि जो लोग बहुत बना रहे हैं उनको हम झरिया देंगे। उनके इन सब तंज को देखते हुए पाण्डेय ने कहा कि अप्रत्यक्ष तरीके से मुझको धमकी दी जो कि निंदनीय है।

वही पाण्डेय जी का आरोप है कि नामांकन परिसर में ज्यादातर भाजपा समर्थकों में सभी विधायक, एमएलसी और अन्य जनपदों से आए पदाधिकारी भी मौजूद थे।

भाजपाइयों ने नामांकन परिसर को रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया था बाकायदा परिसर में टेबल पर खान पान की सामग्री सजी हुई थी और धुआँधार तरीके से भाजपायों की दावत चल रही थी। वही नामांकन कराने आये अन्य प्रत्याशियों को सिर्फ पानी की बोतल मिल रही थी।
2 बार मिला मौका फिर भी बंद नहीं करा पाए स्लाटर हाउस
पत्रकारों ने जनपद के स्लाटर हाउस के बारे में सवाल किया तो साक्षी महाराज ने कहा कि इस बार अगर जनता जनार्दन अपना आशीर्वाद देती है तो जनपद के स्लाटर हाउस पर कार्रवाई होगी उनकी प्रतिक्रिया पर पाण्डेय ने कहा कि जनता ने उन्हें 2 बार मौका दिया लेकिन उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई भी कार्रवाई तो की नहीं बल्कि स्लाटरों की संख्या में दुगना इजाफा कर दिया जिससे भाजपाइयों नेता की जेब भर रही है। वही पाण्डेय का कहना है कि जनपद में स्लाटर से लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। अभी भी स्लाटर में गोवंश भाजपा के कार्यकाल में हो रहा है। वही गौशालाओ की दुर्दशा पर बोले की गाय माता की लगातार दुर्गति हो रही है। गौशालाओ में गाय के लिए कोई भी खान पान के उचित प्रबंध नहीं है आए दिन गाय गौशालाओ में अपना दम तोड़ती नजर आ रही है। सरकार का करोड़ों रूपए जनपद में गौशालाओ में पानी की तरह बह रहा है।

Related Articles

Back to top button