महिला से कुंडल लूटने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हवाले, एसओजी व कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना कोतवाली नगर पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक महिला से हुई कुण्डल लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले एक लुटेरे को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूटा हुआ 01 कुण्डल (पीली धातु) एवं 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।

वादी श्री सन्तोष अग्रवाल निवासी विघापति नगर नई बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि दिनांक 30.03.2024 को दोपहर में विघापति नगर चौराहे पर एक अज्ञात व्यक्ति वादी की माँ का कुण्डल छीन ले गया । जिसके संबंध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया था तथा एसओजी टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 02.04.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं एसओजी टीम के कठिन परिश्रम व अथक-प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टैक्निकल इन्टेलिजेन्स, सीसीटीवी फुटेज व अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन से थाना क्षेत्रान्तर्गत महिला से हुई कुण्डल लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले एक लुटेरे को RPM बम्बा से गंगा धाम कालोनी की तरफ जाने वाले रास्ते की पुलिया से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से लूटा हुआ 01 कुण्डल (पीली धातु) एवं 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्त चिराग उर्फ बाबू जाटव द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुए पूछताछ में बताया गया कि वह कस्बा हाथरस जंक्शन में फल की धकेल लगाता है तथा उसने हाईस्कूल तक पढाई की है एवं अविवाहित है । मोबाइल खराब हो जाने के कारण नया मोबाइल खरीदने हेतु उसको पैसों की जरूरत थी । इसलिए दिनांक 30.03.2024 को वह लूट करने के इरादे से कस्बा हाथरस जंक्शन से टैंपू में बैठकर हाथरस में सासनी गेट चौराहे के पास उतर गया तथा वहां से पैदल चलकर किसी राहगीर को लूटने की तलाश में विघापति नगर लाला का नगला पहुँचा, जहाँ पर उसको एक महिला बच्ची को लेकर जाती हुई मिली । जिसके उपरान्त महिला का पीछा करते हुए विघापति नगर चौराहे पर मौका पाकर महिला के कान से कुण्डल छीनकर भाग गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
चिराग उर्फ बाबू जाटव पुत्र संजय कुमार निवासी बहादुर वाली गली कस्वा व थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।

बरामदगी का विवरण-
1- 01 कुण्डल पीली धातु (लूटे हुए) ।
2- 01 अवैध तमंचा 315 बोर ।
3- 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त चिराग उर्फ बाबू जाटव उपरोक्त-
1-मु0अ0सं0 127/2024 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस ।
2-मु0अ0सं0 130/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम –
1- प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस मय टीम ।
2- निरीक्षक श्री गिरीश चन्द्र गौतम प्रभारी एसओजी मय टीम जनपद हाथरस ।

Related Articles

Back to top button