गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या बढ़ी…

बांदा। शहर में गर्मी के साथ ही पानी की मांग बढ़ने लगी है। लेकिन जल संस्थान लोगों को जरूरत का पानी भी नहीं दे पा रहा है। पिछले कई दिनों से बांबेश्वर फीडर से महज 10 से 20 मिनट ही पानी की आपूर्ति हो रही है। ऐसे में लोग खासे परेशान है।

गर्मी ने दस्तक दे दी है। लोगों में पानी की मांग बढ़ने लगी है। लेकिन शहर में पेयजल आपूर्ति का जिम्मा संभाले जल संस्थान लोगों को जरूरत का पानी देने में फेल साबित हो रहा है। सर्दी में तो लोगों ने किसी तरह कम पानी में काम चला लिया लेकिन गर्मी में लोगों को दिक्कत हो रही है। पिछले कई दिनों से बांबेश्वर फीडर से होने वाली आपूर्ति का पानी महज 10 से 20 मिनट ही हो रहा है। यहां तक कि शनिवार को नलों में एक बूंद पानी नहीं आया। ऐसे में लोग खासे परेशान हैं।

पानी के लिए हैंडपंप व भूले बिसरे कुओं की दौड़ लगा रहे है। खिन्नी नाका निवासी राधेश्याम का कहना है कि मोहल्ले में महज एक हैंडपंप लगा है। वह भी ठीकठाक नहीं चल रहा है। लोगों को पानी लेने के लिए काफी दूर मढिय़ा नाका जाना पड़ रहा है। खुटला निवासी पप्पू का कहना है कि जल संस्थान बिजली का बहाना कर 25 हजार की आबादी को एक-एक बाल्टी पानी के लिए तरसा रहा है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। न ही पानी के टैंकर ही भेजे जाते है। जल संस्थान के एई संदीप कुमार का कहना है कि बिजली की लाइनों के बदलने के कारण पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। जिससे पानी की आपूर्ति प्रभावित है।

Related Articles

Back to top button