दिल्ली आबकारी घोटाले में आज अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी ईडी

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करेगी। इस बीच, दिल्ली में केजरीवाल सरकार में एक और मंत्री के घर ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार में मंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता राजकुमार आनंद के सिविल लाइंस इलाके स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है।

किस मामले में चल रही छापेमारी?
ईडी की टीम आज सुबह से ही तलाशी कर रही है। उनसे जुड़े कुल एक दर्जन से ज्यादा परिसरों पर छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी किस मामले में चल रही है, अभी तक ईडी ने साफ नहीं किया है।

दिल्ली-NCR में एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
राजकुमार आनंद के पास सामाजिक कल्याण मंत्रालय है। इसके घर और इसके मंत्रालय से जुड़े सरकारी मुलाजिम और अन्य के दिल्ली-एनसीआर में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी की आज सुबह से ही छापेमारी चल रही है।

आज ईडी को नहीं किसी वारंट की जरूरत- AAP
राजकुमार आनंद दोष यह है कि वह आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और पार्टी से मंत्री हैं। यहां तक कि ब्रिटिश काल में भी अगर आपको किसी के घर की तलाशी लेनी थी, तो आपको अदालत से तलाशी वारंट की आवश्यकता थी। यहां तक कि अंग्रेजों का भी मानना था कि यदि आप पुलिस या किसी एजेंसी को किसी के घर में घुसकर तलाशी लेने का अधिकार देंगे तो आतंक का माहौल होगा। अदालतें तलाशी वारंट देती हैं, लेकिन आज ईडी को किसी कोर्ट वारंट की जरूरत नहीं है, ईडी अधिकारी तय करते हैं कि उन्हें किसके घर पर छापा मारना है। छापे केवल विपक्षी नेताओं के परिसरों पर मारे जाते हैं।

Related Articles

Back to top button