आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस युवाओं के लिए खोलेगा रोजगार के रास्ते

-डीएम गौरांग राठी ने कोड योगी संस्था के माध्यम से कोर्स कराने की शुरुआत की

उन्नाव। भविष्य का सपना संजो रहे युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का कोर्स कराया जा रहा है, ताकि पढ़ाई खत्म होने के बाद वह काम के लिए न भटकें। उन्हें एक अच्छा रोजगार मिले और वह आगे बढ़ सकें।

इस छह महीने के ऑनलाइन कोर्स में आईआईटी ग्रेजुएट दिल्ली की टीम युवाओं को ऑनलाइन पढ़ाई कराएगी। इससे छात्र सॉफ्टवेयर और एप बनाना सीखेंगे और भविष्य में लाखों कमाएंगे। सरकारी स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक पढ़ाई कर रहे छात्रों को किताबी ज्ञान मिलने के बाद वह रोजगार के लिए न भटकें, इसके लिए डीएम गौरांग राठी ने कोड योगी संस्था के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का कोर्स कराने की शुरुआत की है।

ऑनलाइन होने वाले इस कोर्स में छात्र मोबाइल से इसे सीख रहे हैं। छह महीने के इस कोर्स में छात्र अपने मोबाइल पर टेलीग्राम एप इंस्टाल करेंगे। आईआईटी ग्रेजुएट दिल्ली की टीम छात्रों को घर बैठे इस एप के माध्यम से छात्र कैसे सॉफ्टवेयर और एप तैयार करेंगे इसका ऑनलाइन प्रशिक्षण देगी। कई स्कूलों में इसकी शुरुआत हो चुकी है।

शहर के जीआईसी के छात्रों को इससे जोड़ने वाले शिक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि यह ऐसा कोर्स है, जिसके माध्यम से छात्रों को आगे चलकर रोजगार से जोड़ना है। छात्र इसके लिए मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्कूल में व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इसमें आईआईटी के प्रशिक्षक वीडियो भेजते हैं जिससे छात्रों को सीखने में मदद मिलती है। बताया कि छात्र ने मन लगाकर इसका प्रशिक्षण लेकर इंटरमीडिएट करने के रोजगार हासिल कर सकते हैं। बताया कि एआई एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें नौकरी मिलने की संभावनाएं बहुत अधिक हैं।

Related Articles

Back to top button