कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण निःशुल्क प्राप्त करने के लिए करे, आनलाइन आवेदन

बलिया। जनपद के ऐसे दिव्यांगजनं को सूचित करते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए के गौतम ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों को निःशुल्क प्रदान किया जाता है। जिसमें 40 प्रतिशत या उससे अधिक का मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (गरीबी रेखा से नीचे, मा० सांसद/मा० विधायक/मा०जिला पंचायत अध्यक्ष/ तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारी/ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत भी मान्य) आधार कार्ड की छायाप्रति। चिकित्सक द्वारा प्रस्तावित उपकरण का प्रमाण। साथ ही जिन पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण यथा ट्राई–सायकिल, बैशाखी, अंध छड़ी, ह्वील चेयर, कान की मशीन,एम0आर0किट, लेप्रोसी किट कृत्रिम हाथ/पैर आदि की आवश्यकता है, वे उपरोक्त प्रपत्रों सहित पोर्टल http://www.divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button