20 से 30 मई तक राष्ट्रीय नेताओं का होगा आगमन

72 लोस में पीएम, सीएम के भाषण से लेकर स्मृति ईरानी व अभिनेता अरुण गोविल का होगा रोड शो

बलिया से भाजपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने की डिमांड

सत्ता व विपक्ष सबने झोकी सातवें चरण के अंतिम चुनाव में ताकत

बलिया। लोकसभा चुनाव 2024 अंतर्गत 72 बलिया लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार नीरज शेखर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए राष्ट्रीय नेताओं की डिमांड भाजपा के जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक एवं बलिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से की गई है। जिसमें 30 मई को हैबतपुर बलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की डिमांड की गई है। इसी प्रकार 27 मई को बलिया लोकसभा अंतर्गत इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की मांग की गई है। इसके अलावा 27 मई को माल्देपुर से कदम चौराहा तक रोड शो के लिए भारत सरकार के मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी एवं अभिनेता अरुण गोविल की मांग की गई है। वही 26 मई को इंटर कॉलेज आमघाट बलिया में भारत सरकार के मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा पीडी इंटर कॉलेज दुबे छपरा बैरिया बलिया में लोजपा रामविलास पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की मांग जनसभा को संबोधित करने के लिए की गई है। जबकि 25 मई को मंडी स्थल के सामने चितबड़ागांव बलिया में गृह मंत्री अमित शाह की मांग जनसभा को संबोधित करने के लिए की गई है।

इसी प्रकार 24 मई को सोहांव इंटर कॉलेज सोहांव नरही बलिया में भारत सरकार के मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर तथा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद की मांग संयुक्त जनसभा को संबोधित करने के लिए की गई है। इसी क्रम में 23 मई को सतीश चंद्र कॉलेज बलिया के मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड जनसभा को संबोधित करने के लिए की गई है। वही 22 मई को पीडी इंटर कॉलेज दुबे छपरा बैरिया बलिया के मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मांग जनसभा को संबोधित करने के लिए की गई है। वही 21 मई को बलिया लोकसभा अंतर्गत नेशनल इंटर कॉलेज कासिमाबाद के मैदान में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वकर्मा की मांग जनसभा को संबोधित करने के लिए की गई है। इसी प्रकार 20 मई को बाबा लक्ष्मण दास इंटर कॉलेज बैरिया के मैदान में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मांग जनसभा को संबोधित करने के लिए की गई है। आपको बता दे कि 72 बलिया लोकसभा में 20 से लेकर 30 मई तक लगातार राष्ट्रीय नेताओं का आगमन होता नजर आ रहा है। बता दे की लोकसभा 2024 के सातवें चरण की अंतिम चुनाव मैं बलिया लोकसभा सीट जीतने के लिए भाजपा ने अपने तरकश से लगातार एक से बढ़कर एक बार छोड़ना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भाजपा ने राष्ट्रीय नेताओं की डिमांड जनसभा और रोड शो के लिए की है। ताकि बलिया से तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाया जा सके तो वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय एवं उनके समर्थक भी हैट्रिक को रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक दिया है। अब देखना है यह है कि मतदाता किसके सिर पर ताज बांधने का काम करते हैं।

Related Articles

Back to top button