अपग्रेडेशन के बाद सुधरी कुशीनगर के पथिक निवास की व्यवस्था

कुशीनगर । पर्यटन सीजन के शुभारंभ के पूर्व राज्य सरकार के होटल पथिक निवास अपग्रेड होकर चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था से लैस हो गया है। अपग्रेडेशन से होटल कारपोरेट के होटलों को टक्कर देने की स्थिति में आ गया है। होटल को विदेशी सैलानियों की बुकिंग भी मिलनी शुरू हो गई है।

पूर्व में होटल की व्यवस्था लुंज-पुंज हो गई थी। हालांकि तब भी होटल लाभ में चल रहा था। होटल को सैलानियों के अनुरूप अपग्रेड करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। अपग्रेड के लिए गत वर्ष चार करोड़ रुपए आवंटित किए गए। धनराशि से 28 एयरकूल्ड कमरों को अपग्रेड कर एक्जीक्यूटिव और आठ एसी कमरों को एसी डीलक्स बनाया गया हैं। आठ स्विस काॅटेज को अपग्रेड किया गया है। इसके अतिरिक्त कैफेटेरिया, किचन को अपग्रेड कर लाॅन में नया फौव्वारा लगाया गया है।

लाइटिंग, इंटीरियर आदि को नया लुक दिया गया है। शेड के साथ पाथ वे बनाया गया है, जिससे बारिश में पर्यटकों को इंडोर आवागमन में दिक्कत ना हो। होटल प्रबंधक राजेश कुमार त्रिपाठी पथिक निवास उप्र पर्यटन निगम की इकाई है। घाटे में चलने के कारण इसे निजी क्षेत्र को दिए जाने का प्रस्ताव था। अथक प्रयास कर इसे लाभ की स्थिति में लाया गया है।

Related Articles

Back to top button