गौरीगंज -अमेठी। सरकार द्वारा जहां गौशालाओ के लिए लाखों करोडो रूपए खर्च कर गौशालाओ को सुसज्जित करके गौवंशों को हष्ट-पुष्ट रखने के लिए आए दिन कडे निर्देश जारी होते रहते हैं तो वहीं जिम्मेदारों की घोर लापरवाही के चलते गौशाला मे अव्यवस्थाओ का अंबार लगा हुआ है आला अफसर बेखबर हैं ।
जगदीशपुर विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मरौचा तेतारपुर जहां गौ संरक्षण केंद्र का नजारा देखते ही बनता है हाल ही मे जिलाधिकारी अमेठी निशा अनंत ने भयंकर गर्मी व तपन को देखते हुए गौशाला मे लगे टिन शेड के ऊपर पैरा पुआल डालने के कडे निर्देश देने के बाद भी मामला ज्यो का त्यों बना हुआ है तो वहीं गौवंशो के लिए हरा चारा नदारद है सूखा भूंसा के सहारे गौवंश आए दिन कमजोर व दुबले पतले होकर दम तोड देते हैं मात्र दिखाने के लिए कुछ पशु आहार रखकर महज कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है बताते चलें कि गौशाला पर चल रही अव्यवस्था होना आज कोई नई बात नहीं है पूर्व मे भी गौशाला के कुछ दूर पर गौवंश वध की घटना घटने पर जिलाधिकारी द्वारा खुद मौका निरीक्षण के पश्चात जारी निर्देश पर ग्राम प्रधान व सेक्रेट्ररी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमे कुछ अन्य मुल्जिमों के जेल जाने के बाद किसी तरह प्रधान व सेक्रेटरी ने अपना दामन बचा लिया ।ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला मे गौवंश भरपेट चारा ना पाने से कमजोर होकर दम तोड देते हैं जिन्हे जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफनाया नहीं जाता बल्कि आसपास के गड्ढो व झाड़ियों मे फेंक दिया जाता है जिससे क्षेत्र वासियो मे घोर आक्रोश व्याप्त है ।इस संबंध मे खण्ड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला ने बताया कि फिलहाल पानी बरसने से टीन शेड पर पैरा पुआल डालने की आवश्यकता नहीं है फिर भी मामले की जांच करवाने के पश्चात अव्यवस्था मिलने पर दोषियों के विरूद्ध कडी कार्यवाई की जा एगी।