लू-प्रकोप व हीट वेब से बचाव हेतु आपातकाल वार्ड में हुई व्यवस्था: सीएमएस

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 10 बेड किए सुरक्षित

बलिया। स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तर प्रदेश की आदेश के क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉक्टर सुजीत यादव ने बताया है कि भीषण गर्मी में लू-प्रकोप व हीट वेब को देखते हुए आपातकाल वार्ड में 10 बेड सुरक्षित रखा गया है। इसके अलावा ओआरएस का घोल,आपातकाल सेवा में ही व्यवस्था की गई है। बर्फ का भी व्यवस्था किया गया है। इसके साथ ही कई वार्डो में एसी, कुलर का भी व्यवस्था किया गया।जिला चिकित्सालय के दो डॉक्टर रितेश सोनी और डॉ दीपक कुमार इस व्यवस्था को देखेंगे। इस दौरान हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर आडीराम, डॉ रितेश सोनी डॉक्टर दीपक कुमार, नागेंद्र कुमार सिंह अन्य स्टाफ गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button