शार्ट सर्किट की चिंगारी से करीब एक दर्जन आशियाने जले

सूरतगंज बाराबंकी। रामनगर थाना इलाके के सरसवां गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग से एक दर्जन घर की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त आग खंभे के केबल बॉक्स से निकली चिंगारी से लगी है। आग को बुझाते वक्त एक व्यक्ति के घायल होने की भी सूचना है। घटना की जानकारी के बाद रामनगर तहसीलदार महिमा मिश्रा ने राजस्वकर्मियों को मौके पर भेजा है।

इलाके के सरसवां गांव में रविवार दोपहर हुए अग्निकांड में आठ छप्पर नुमा घर जलकर खाक हुए हैं। तीन पक्के घर की गृहस्थी भी जल गई। चिंगारी ओमवीर के घर पर गिरी तो इनके छप्पर के सामने लगे हुए केबल बाक्स से उठीं चिंगारी से उनका छप्पर जलने लगा जिसके बाद रामलखन, प्रेम, राजेश, प्रहलाद, रेणू प्रसाद,रामकरन,ओमकार, अयोध्या प्रसाद,धनीलाल और विमल के घर जलकर खाक हो गए। जिसमें अयोध्या प्रसाद व धनीलाल एवं विमल के मकान पक्के हैं। शेष के छप्परनुमा है। उधर आग की लपटें देखते हुए पीड़ित घर से निकलकर बाहर भागे। शोर सुनकर जुटे ग्रामीण आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे। तभी ओमकार के घर में रखा सिलेंडर फट गया। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने लोगों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। तो वहीं आग बुझाने के दौरान अमन कुमार घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में भर्ती कराया। अग्निकांड में राशन, कपड़े, चारपाई, तख्त, बिस्तर सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।

पीड़ित ओमवीर की पत्नी ममता ने बताया कि उनके घर में रखी पचास हजार की नकदी जलकर खाख हो गई है। बता दें कि ओमवीर दूसरे मुल्क में नौकरी करता है। आगजनी में करीब तीन लाख रूपयों का नुक़सान होना बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button