हमीरपुर डिपो के एआरएम ने चार संविदा चालकों की समाप्त की सेवा

हमीरपुर : कई दिनों से ड्यूटी में न आने वाले तीन चालकों की संविदा एआरएम के द्वारा समाप्त कर दी गई है। वहीं एक चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज होने का मामला सत्यापन के बाद प्रकाश में आने पर उसकी भी संविदा समाप्त कर दी गई। इस तरह से एआरएम ने बीते दिनों डिपो से चार संविदा चालकों की संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की है।
एआरएम आरपी साहू ने बताया कि थाना सुमेरपुर के भौरा डांडा गांव निवासी संविदा चालक रीतेश कुमार (प्रथम) जुलाई 2023 से लगातार अनुपस्थित चल रहा था। उसे तीन नोटिस भी दी गईं। इसके बाद भी वह नही आया। जिसके चलते उसकी संविदा समाप्त कर दी गई। इसी तरह से घाटमपुर पतारा के रायपुर गांव निवासी संविदा चालक संदीप कुमार एक जनवरी 2024 से लगातार ड्यूटी में नही आ रहा था। जिससे काम प्रभावित हो रहा था। जिसके खिलाफ नोटिस देने के बाद संविदा समाप्त की कार्रवाई की गई। इसी तरह से थाना कुरारा के पतारा गांव निवासी संविदा चालक अनिल कुमार (तृतीय) भी कई दिनों से ड्यूटी में नही आ रहा था। जिस पर इसकी संविदा भी समाप्त कर दी गई है। वहीं बिगहना गांव निवासी संविदा चालक मुकेश सिंह के खिलाफ मापीट, गाली गलौज समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि विभागीय सत्यापन में पाए जाने पर इसकी भी संविदा समाप्त कर दी गई है। एआरएम ने बताया कि भर्ती के बाद चालक व परिचालकों का सत्यापन होता है। जिसमें चालक मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना पाया गया था। जिस पर उसकी भी संविदा समाप्त कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button