पोस्टर प्रतियोगिता में लक्ष्मी व वाद-विवाद प्रतियोगिता में अर्जुन रहे प्रथम

हमीरपुर : मुख्यालय स्थित राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम से बुधवार की सुबह खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से ईट राइट क्रिएटिव चैलेंज फेज फोर के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्टेडियम से निकाली गई रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए आंबेडकर पार्क पहुंची। जहां पर पोस्टर, पेटिंग, भाषण, वाद-विवाद, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिता में लक्ष्मी ने प्रथम, वैष्णवी जोशी ने द्वितीय व साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद में अर्जुन गौतम प्रथम, मोहित द्वितीय, दुर्गा तृतीय रहीं। स्लोगन में लक्ष्मी प्रथम, जोया द्वितीय व पुष्पेंद्र तृतीय रहे। भाषण प्रतियोगिता में जीतेंद्र प्रथम, इच्छा द्वितीय व खुशी प्रजापति तृतीय रहीं। समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन कुलदीप निषाद, कुरारा ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव व सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय रामअवतार सिंह यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को एक हजार, द्वितीय को आठ सौ और तृतीय को सात सौ रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। निर्णायक मंडल में रावेंद्र सिंह, अरुण कुमार, मंजीता, गरिमा सिंह, नीलम साहू, मालती झा, तरंग खरे, अभिषेक त्रिपाठी, अखिलेश कुमार, रमाकांत पांडेय, अजीत कुमार निगम शामिल रहे। कार्यक्रम में डीआइओएस कमलेश कुमार ओझा, बीएसए आलोक सिंह, यज्ञेश कुमार, नीना पांडेय समेत औषधि निरीक्षक मनोज सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, नंदलाल गुप्ता, भइयालाल, आरके निरंजन, विवेक सिंह, फूलचंद्र सिंह, खालिद आलम समेत अन्य लोग मौजूद रहे। आभार सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय रामअवतार सिंह यादव व संचालन मंजीता अहिरवार ने किया।

Related Articles

Back to top button