अर्पिता ने किया जीजीआईसी टॉप, 88 प्रतिशत अंक पाकर किया नाम रोशन

हमीरपुर : यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आने के बाद अब मेधावियों को सम्मानित करने का क्रम शुरू हो गया है। इस वर्ष संपन्न हुई बोर्ड परीक्षाओं में एक बार फिर से राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने अपना परचम लहराया।

प्रधानाचार्य सरस्वती ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटर विज्ञान वर्ग का शत प्रतिशत रहा और वहीं कला वर्ग में 98 प्रतिशत और व्यवसायिक वर्ग में 97 प्रतिशत रिजल्ट रहा। इंटर में 197 छात्राएं सम्मान सहित पास हुई। विज्ञान वर्ग में विद्यालय में अर्पिता सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शिवकांति साहू द्वितीय व मान्या सक्सेना तृतीय स्थान पर रही। हाईस्कूल का 98 प्रतिशत रिजल्ट रहा। मोनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं छाया ने द्वितीय और श्वेता ने स्कूल में तीसरा स्थान पाया। रविवार को छात्राएं अपने शिक्षकों के घर पहुंची और शिक्षकों ने उनका मुंह मीठा कराया। इस मौके पर प्रेरणा सिंह, आरती सक्सेना, अमित दक्ष , प्रकाश चंद्र आदि सभी ने बच्चियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

Related Articles

Back to top button