सीवर लाइन बिछाने व एसटीपी के निर्माण के लिए शासन से मिली करोड़ो की स्वीकृति, फिर भी शहर में गंदा पानी…

आजमगढ़। शहर से निकलने वाले गंदे पानी को फिल्टर कर तमसा नदी के गिराने के लिए बन रहे सीवर लाइन और एसटीपी का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। जिसके शहर के नालों को भी सीवर लाइन से नहीं जोड़ा जा सका है। अभी भी शहर का गंदा पानी तमसा में ही गिर रहा है।

तमसा नदी में गिरने वाले शहर के गंदे पानी को रोकने के लिए यहां सीवर लाइन बिछाने व एसटीपी के निर्माण के लिए शासन से 42.21 करोड़ की स्वीकृति मिली। जनवरी 2022 में जल निगम ने इस पर काम भी शुरू कर दिया। 42.21 करोड़ में शहर में 22 किमी सीवर लाइन बिछाकर पठखौली में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाना है। काम शुरू हुए सवा दो साल से अधिक का समय बीत गया लेकिन अभी तक 20 किमी सीवर लाइन ही बिछाई जा सकी है।

एसटीपी का निर्माण भी अधूरा है। जबकि विभाग का दावा है कि सीवर लाइन का 95 प्रतिशत और एसटीपी का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। जिसके कारण शहर के 22 नालों का पानी तमसा में ही गिर रहा है। अभी तक एक भी घर के नाली को सीवर लाइन से नहीं जोड़ा जा सका है।

Related Articles

Back to top button