कप्तान के दिशा निर्देश में थानाध्यक्ष के कार्यों की क्षेत्र में हो रही सराहना

अपराधिक घटनाओं पर लगा अंकुश सदमे में अपराधी जनता को मिला सकून ।

मछरेहटा सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के अधीनस्थ पुलिसकर्मी द्वारा जनपद को अपराध मुक्त बनाने के लिए एक के बाद एक छापा मार कार्यवाही कर अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजने का कार्य शुरू कर दिया है । पुलिस कर्मियों के द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से अपराधियों में खौफ साफ-साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के द्वारा साफ संकेत दिया है। कि जिले में कोई भी अपराधी अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम नहीं दे पाएगा,अगर देने की कोशिश करता है तो उसका सही ठिकाना जेल होगा। सीतापुर पुलिस अलर्ट मोड पर आते हुए अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए थाना मछरेहटा में तैनात थाना प्रभारी पूजा यादव ने जब से थाना मछरेहटा में कार्यभार संभाला। तब से हल्के में होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग गया। थाने को आने वाले फरियादियों को इसके पहले कई-कई दिनों तक थाने के चक्कर काटने पड़ते थे। तब कहीं जाकर उन्हें न्याय मिल पाता था। लेकिन जब से थाना प्रभारी पूजा यादव ने चार्ज सम्भला है तब से थाने को वाले फरियादियों को समय पर न्याय मिल रहा,तथा आने वाली हर शिकायत का मौके पर जाकर हक़ीक़त परख कर निस्तारण किया जा रहा है। जिससे थाना क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग गया है। कार्यों की क्षेत्र में सराहना हो रही।

न्याय मिलने से पीड़ितों के चेहरे पर खुशी महसूस हो रही ।उक्त क्रम में थाना मछरेहटा टीम उप निरीक्षक अमित कुमार दुबे हए0क0 बालेंद्र बहादुर सिंह, क0 सुनील कुमार म0क0 शिवानी द्वारावमुकदमा 347 /23 धारा 307 में वंछित चल रहे। चार अभियुक्त राम सहारे पुत्र राम जानकी अर्चना पत्नी सुनील निवासी ग्राम बरचंदपुर थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर राहुल श्रीवास्तव पुत्र सुरेंद्र निवासी ननसुरा थाना रामकोट जनपद सीतापुर को ग्राम फतेह नगर मोड़ थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर से गिरफ्तार किया गया साथ ही पुलिस टीम उप नि0 राज बहादुर सिंह हे0 कां0 अबू हादी खान कांस्टेबल कुशल चहल द्वारा वारंटी महेंद्र सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह पुत्र पहाड़ी निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना मछरेहटा को धारा 323/ 325/504/506 भादवि धारा एससी एसटी एक्ट थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया सभी अभियुक्तों को न्यायालय सीतापुर के समक्ष पेश किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button