अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिया संदेश, योगाभ्यास को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील

उन्नाव। 21 जून को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डीएम-एसपी, सांसद और विधायक समेत हजारों लोगों ने योग कर निरोग रहने का संदेश दिया। इस दौरान सभी ने बीमारियों को दूर भगाने का भी संकल्प लिया। इसके साथ ही जिले के सभी थानों, ब्लाक परिसर और ग्राम पंचायतों में भी योग हुआ। जहां बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
बता दें डीएम गौरांग राठी ने शहर के पंडित दीन दयाल स्टेडियम में प्रसाशनिक अफसरों के साथ योग किया। इस दौरान एडीएम नरेंद सिंह, विकास सिंह, एसडीएम सदर प्रज्ञा पांडे समेत सैकड़ों अफसर मौजूद रहे। इसके साथ ही उन्नाव रेलवे स्टेशन और जिला जेल में भी योग कार्यक्रम किया गया। वहीँ पुलिस लाइन ग्राउंड में एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा के नेतृत्व में मौजूद योगाचार्य ने सैकड़ों पुलिसकर्मियों को योग कराया।

ग्राउंड में मौजूद पुलिस कर्मी व मौजूद लोगों ने योग कर बीमारियों को भगाने का संकल्प भी लिया। इसके साथ ही जिले के सभी थानों, ब्लाक परिसर और ग्राम पंचायतों में भी योग हुआ। इस दौरान एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने कहा कि योग शरीर को निरोग रखने की क्रिया है। इसे हमें नित्य करना चाहिए। डॉक्टर के पास जाकर विभिन्न जांच कराने से अच्छा है कि हम आधा घंटा अपने शरीर को योग क्रिया के रूप में दें।

योग साधकों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा

गंगाघाट में सुबह साढ़े पांच बजे शुरु हुये अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योग समिति की ओर से योगाचार्य उमाशंकर यादव के नेतृत्व में डीएसएम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में योग साधकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान ग्रीया चालन, स्कंद चालन, कटि चालन, घुटना चालन, ताड़ आसन, वृक्ष आसन, पाद हस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, डंडासन, व्रज आसन आदि के साथ ही सेतुबंध आसन, पवनमुक्त आसन प्राणायाम, अनुलोम विलोम आदि का योगाभ्यास कराया गया।

इस मौके पर आशुतोष शुक्ला, श्रेष्ठा तिवारी, पवन अवस्थी, राजेश निगम, अवनीश शुक्ला आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही नमामि गंगे पार्क में पालिका की ओर से योग किया गया। जहां पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडे, संदीप पांडे, ईओ मुकेश मिश्रा, अनूप शुक्ला के अलावा पालिका की सभासद और कर्मचारियों ने ने योग किया। वहीं सहजनी स्थित महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में योग कराया गया। जहां प्रबंधक मयंक शुुक्ला ने बच्चों के साथ के साथ योग किया।
भाजपा द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का किया गया आयोजन

भाजपा द्वारा 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरन नगर स्थित एस. वी. एम. इंटर कॉलेज में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें योगाचार्य योगेंद्र तिवारी व शैलेंद्र शुक्ला द्वारा उपस्थित जनों को योग कराकर उनके लाभ बताए गए ।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा अवधेश कटियार , विधायक सदर पंकज गुप्ता , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा “भानू” , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनन्द अवस्थी , जिला उपाध्यक्ष महेश दीक्षित , जिला कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल , भाजपा नेता व विद्यालय प्रबन्धक वेणु रंजन भदौरिया समेत वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी , कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button