अंजू-सीमा हैदर का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्लीः इन दिनों सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-डीपफेक वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद लगातार कई बॉलीवुड हस्तियों का डीपफेक वीडियो सामने आया. वहीं अब पाकिस्तान से लौटी सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान जाकर अपने प्रेमी से शादी करने वाली अंजू का वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है. हाल ही में अंजू पाकिस्तान से वापस भारत लौटी है. इस वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर ने अंजू से वीडियो कॉल पर बातचीत की और इस दौरान पाकिस्तान में हुए उनके साथ बर्ताव को लेकर चर्चा कर रही हैं

इस वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो में ऐसा नजर आ रहा है कि जैसे सीमा और अंजू वीडियो कॉल पर बातचीत कर रही हैं. वीडियो में सीमा कहती है, ‘अंजू तुम पाकिस्तान से वापस क्यों भाग आई?’ इसपर अंजू ने कहा, ‘सीमा…वहां पाकिस्तान की पुलिस मुझे टॉर्चर करती थी. वहीं की हुकुमत ने मुझे भारत आने पर मजबूर कर दिया था. वहां लोग मेरे साथ जबरदस्ती करते थे’.

वीडियो के आगे के हिस्से में सीमा कहती है, ‘मेरे साथ भी वहां ऐसा ही होता था. इसलिए मैं वहां से भाग आई और भारत आ गई. क्या तुम अब वापस वहां जाओगी? इसपर अंजू ने जवाब देते हुए कहा कि अब वह कभी वापस नहीं जाएगी. वहां उसके साथ बहुत जुल्म हुआ है.

हालांकि आपको बता दें कि सीमा और अंजू का यह वायरल वीडियो पूरी तरह से फेक और भ्रामक है. इस वीडियो में डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. वैसे तो अगर कोई भी इस वीडियो को पहली बार देखेगा तो उसे सच ही लगेगा. वीडियो में अंजू और सीमा एक-दूसरे को देखकर बात कर रही हैं. दोनों के होंठ भी शब्दों के अनुसार ऊपर-नीचे हो रहे हैं. हालांकि दोनों की आवाज बिल्कुल अलग है. ऐसे में वायरल हो रहा यह रील पूरी तरह से फेक है.

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी से लौटी अंजू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो अब दुबई में रहना चाहती है. उसने बताया कि वो अपने पाकिस्तानी पति नसरुल्ला और बच्चों के साथ भार-पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में घर बसना चाहती है.

Related Articles

Back to top button