मंत्री न बनाए जाने पर क्‍या बोले अनुराग ठाकुर

नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे इसके साथ ही मोदी सरकार के स्वरूप और इसमें शामिल मंत्रियों को लेकर चर्चा का दौर जारी है पीएम मोदी ने रविवार को शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने संभावित कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों से चाय पर बुलाया इसमें कई चेहरे नजर आए

मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल होने वाले अधिकांश सांसदों को पहले ही फोन आने शुरू हो गए थे सूत्रों के अनुसार, मंत्रिपरिषद की सूची में एक दर्जन से अधिक भाजपा सांसदों के नाम हैं इसमें सहयोगी दलों के सांसदों के नाम हैं सूत्रों के अनुसार, लखनऊ लोकसभा सीट से जीतने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह के केंद्रीय रक्षा मंत्री बने रहने की संभावना है वहीं अमित शाह के पास ही गृह मंत्रालय का जिम्मा रह सकता है

अब तक जिन 47 NDA नेताओं को कॉल आए

  1. अमित शाह 2. मनसुख मंडाविया 3. अश्विनी वैष्णव 4. निर्मला सीतारमण 5. पीयूष गोयल 6. जितेंद्र सिंह 7. शिवराज सिंह चौहान 8. हरदीप सिंह पुरी 9. एचडीके 10. चिराग पासवान 11. नितिन गडकरी 12. राजनाथ सिंह 13. ज्योतिरादित्य सिंधिया 14. किरन रिजिजू 15. गिरिराज सिंह 16. गजेंद्र सिंह शेखावत 17. जयंत चौधरी 18. अन्नामलाई 19. एमएल खट्टर 20. सुरेश गोपी 21. धर्मेंद्र प्रधान 22. जीतन राम मांझी 23. रामनाथ ठाकुर (राज्यसभा) 24. जी किशन रेड्डी 25. बंदी संजय 26. अर्जुन राम मेघवाल 27. प्रह्लाद जोशी 28. आजसू सांसद चंद्रशेखर चौधरी 29. डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी 30. राम मोहन नायडू किंजरापु 31. रवनीत सिंह बिट्टू 32. जितिन प्रसाद 33. पंकज चौधरी 34. सीआर पाटिल 35. बीएल वर्मा 36. ललन सिंह 37. सोनोवाल 38. अनुप्रिया पटेल 39. प्रताप राव जाधव 40. अन्नपूर्णा देवी 41. रक्षा खडसे 42. अजय टम्टा 43. शोभा करंदलाजे 44. कमलजीत सहरावत 45. राव इंद्रजीत सिंह 46. राम दास अठावले 47. हर्ष मल्होत्रा

पहले खबर थी जीतन राम मांझी को कॉल गई है, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि उन्हें अभी कोई कॉल नहीं आई है इसी तरह की बात अनुप्रिया पटेल ने भी कही है

एनडीए सहयोगियों के सहयोग से बनने वाले मोदी कैबिनेट 3.0 में तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं को दो, एनसीपी (अजित पवार) और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को एक-एक स्थान मिलेगा इसके अलावा, कैबिनेट में मंत्री पद के लिए राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी के नामों की पुष्टि हो गई है उनके अपने-अपने विभागों को बरकरार रखने की संभावना है

मंत्री न बनाए जाने पर क्‍या बोले अनुराग ठाकुर
मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह न मिलने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर का पहला रिएक्‍शन सामने आया है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए दी सभी को शुभकामना देते हुए उन्‍होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें काफी कुछ दिया है अनुराग ठाकुर लगातार पांच बार से बीजेपी के सांसद हैं

मजदूर भी शपथ ग्रहण में होंगे शामिल
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं इस ऐतिहासिक पल का मजदूर भी हिस्‍सा बनेंगे संसद और सेंट्रल विस्‍टा के निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है ये सभी मनसुख मांडविया के घर पर मौजूद हैं

बाबुलाल मरांडी का विपक्षियों पर तंज
झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी ने विपक्षियों पर करारा तंज कसा है उन्‍होंने कहा, ‘देश की जनता ने NDA गठबंधन को चुना है अगर कोई कुछ कह रहा है तो इसका अर्थ है कि उन्हें यह पच नहीं रहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं जिनलोगों का जुड़ाव कांग्रेस से रहा है, उन्हें यह पच नहीं रहा कि कांग्रेस पार्टी के अलावा तीसरी बार कोई अपना दो कार्यकाल पूरा करके प्रधानमंत्री बन रहा है इसलिए वे अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं’

NDA को लगातार तीसरी बार बहुमत- सतीश पूनिया
बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार चलाने का मौका मिला एनडीए को एक बार फिर बहुमत मिला है बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं एनडीए को इंडिया गठबंधन से बहुत सीटें मिली हैं इसलिए मेरा मानना ​​है कि जनता ने एनडीए को जनादेश दिया है एनडीए के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनता को मेरी शुभकामनाएं हमें एनडीए के रूप में एक अच्छी, स्थिर और स्थायी सरकार मिलेगी’

Related Articles

Back to top button