अनुराग ठाकुर- बोले जनता की गाढ़ी कमाई तिजोरी में छिपाती है कांग्रेस

नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार का पोषक बताते हुए जनता की गाढ़ी कमाई को तिजोरी में छिपाने का आरोप लगाया।

चाल और चरित्र भी पूरी तरह भ्रष्ट हो चुका है
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता को देखना चाहिए कि कांग्रेस के नेता क्या-क्या दावे करते हैं और जमीन पर इसके नेता कितने भ्रष्ट हैं। भूपेश बघेल ने महादेव एप के नाम पर 508 करोड़ की वसूली की और अब धीरज साहू के नोटों की गिनती खत्म नहीं हो रही है। इस पार्टी का केवल चेहरा ही खराब नहीं है। चाल और चरित्र भी पूरी तरह भ्रष्ट हो चुका है।

केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी पार्टियों के खिलाफ जांच एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए बताया कि बेंगलुरु में कांग्रेस नेता के रिश्तेदार के घर में 22 बक्सों में 42 करोड़ रुपये के बंडल मिले थे। जुलाई 2022 में बंगाल में तृणमूल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी के ठिकानों से 50 करोड़ नकद और सोना बरामद हुआ था। जून 2022 में ही दिल्ली सरकार के तत्कालीन मंत्री सत्येंद्र जैन के ठिकानों से लगभग तीन करोड़ रुपये और सोने के सिक्के बरामद हुए थे।

Related Articles

Back to top button