- चुनाव की गणित बिगाड़ सकता है 4 साल से बंद पड़ा शुक्लागंज का पुराना गंगापुल, बन चुका है जनता के लिए बड़ा मुद्दा
शुक्लागंज- उन्नाव। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले मे चौथे चरण का मतदान 13 मई को होना है। जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है वहीं जनता भी इस बार विकास कार्यों एवं जनता को होने वाली समस्याओं के मुद्दों को लेकर पूरी तरह से मतदान करने का मूड बना चुकी है।
करीब 4 साल से बंद पड़े पुराने गंगापुल व नवीन गंगापुल पर आये दिन लगने वाले जाम के झाम को झेल रहीं शुक्लागंज की जनता ने पुल की समस्या को चुनाव मे बड़ा मुद्दा बनाया है। शुक्लागंज की जनता के लिए सबसे बड़ी समय बना बंद पड़ा पुराना गंगापुल लोकसभा चुनाव की गणित बदल सकता है।
चुनावी रैली के दौरान शुक्लागंज के क्षेत्र मे जनता के बीच पहुंची इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोला की नगर की जनता कई साल से बंद पड़े पुल के कारण जाम के झाम से जूझ रहीं है। 10 साल से हमारा उन्नाव किस तरीके दरकिनार कर दिया गया है, एक बाहर का प्रतिनिधि हमारा कोई दर्द महसूस नहीं करता है, तो स्वाभाविक है उसकी नियत ही नहीं होगी। इसलिए जनता समस्याओं का दंश झेल रहीं है।
अन्नू टंडन ने बोला कि जब क्षेत्र कि जनता के बीच जाती हूं तो उनका सबसे बडा प्रश्न होता है कि ये पुराना गंगापुल बंद क्यों किया? जिसको लेकर मैंने जानकारी कि है कि ऐसा अन्य देशों मे भी होता है कि जब पुल पुराना हो जाता है तो उसे बंद करना पड़ता है लेकिन वो बंद नहीं करते बल्कि उसकी ऐसी मरम्मत करते है और इतना मजबूत बना देते है कि कम से कम पैदल और साईकिल सवार लोग चल सके। अगर पैदल और साईकिल सवार लोग चल सकेंगे तो जाम थोड़ा बहुत कम हो सकेगा। जबकि शुक्लागंज पुल को बंद करने का अंदेशा जब उनको हो चुका था तो पहलें दूसरे पुल का इंतजाम करते लेकिन किया नहीं जिसका खामियाजा शुक्लागंज कि जनता को झेलना पड रहा है। अगर वह चुनाव मे जीत हासिल करती है तो अपनी जनता का प्रतिनिधि बनकर लोकसभा मे समस्या को जरूर रखेंगी और जनता के दर्द को कम करने का पूरा प्रयास करुँगी।