सड़क निर्माण को लेकर अनशन जारी, काली पट्टी बांध जताया आक्रोश


हमीरपुर : मौदहा कस्बे के रमना किशनपुर की एक दशक से खराब पड़ी सड़क के निर्माण को लेकर मंगलवार से बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना भारत के संरक्षक विनय तिवारी के साथ जिलाध्यक्ष देव यादव की अगुआई में ग्रामीणों ने अनशन शुरू किया था। जो लगातार अपनी मांग को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को ग्रामीणों ने काली पट्टी बांधकर आक्रोश जताते हुए सत्याग्रह करने की चेतावनी दी है।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के रमना किशनपुर को मौदहा-बसवारी मार्ग से जोड़ने वाली सड़क बीते एक दशक से खराब पड़ी हुई है। जिसके चलते लोगों को आवागमन करने में मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। वहीं सड़क किनारे पर बिना भीठ का तालाब होने के कारण आए दिन बाइक व साइकिल सवार तालाब में गिरकर घायल होते रहते हैं। इसे लेकर बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना भारत के पदाधिकारी कई बार पहले भी जिले के अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो सोमवार को जिलाध्यक्ष देव यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र देकर अनशन की घोषणा की थी। जिसका मंगलवार को दूसरा दिन था। वहीं अनशनकारियों ने बुधवार को हाथों में काली पट्टी बांधकर आक्रोश जताते हुए पास के तालाब में जल सत्याग्रह करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर दिनेश अनुरागी, प्यारेलाल, राजकुमार सविता, राहुल अनुरागी, श्रीओम पाल, रामविलास वर्मा, बबलू यादव, श्री रामऔतार वर्मा, चंद्रभान समेत ग्रामीण व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button