एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत के साथ राजस्व निरीक्षक समेत दो को दबोचा

मॉडल तहसील बलिया का है मामला

जमीन की पैमाइश के लिए मांगा गया था 10000 रिश्वत

बलिया। शिकायतकर्ता राजेश पांडेय पुत्र स्वर्गीय शारदानंद पांडेय निवासी सिहाचौर कला (वाड़ीगढ़) थाना गड़वार की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को मॉडल तहसील बलिया से लेखपाल एवं चपरासी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एंटी करप्शन टीम के प्रभारी कैलाश चंद ने शहर कोतवाली में लिखित तहरीर दिया। उधर, घटना की जानकारी होते ही लेखपाल काफी संख्या में कोतवाली पहुंच गए।

तहरीर में उल्लेख किया गया है कि शिकायतकर्ता राजेश पांडेय से गाटा संख्या 94 से 103 की खातेदारों की जमीन पैमाइश के एवज में 10000 रुपया रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक विजेंद्र राय पुत्र राम नगीना राय निवासी रसडी थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया तथा चपरासी संतोष सिंह पुत्र स्वर्गीय हृदयानंद सिंह निवासी मिड्ढा थाना फेफना जिला बलिया (चतुर श्रेणी कर्मी) को मॉडल तहसील बलिया से गिरफ्तार कर कोतवाली लाई। वही उनके पास रिश्वत नोट बरामद किया गया। इस मामले में एंटी करप्शन टीम के प्रभारी कैलाश चंद्र में कोतवाली में तहरीर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक कैलाश चंद्र, निरीक्षक बृजेश द्विवेदी, निरीक्षक श्याम बाबू, निरीक्षक हरवंश कुमार शुक्ला, मुख्य आरक्षी विकास कुमार जायसवाल, कौशल कुमार राय, नंदलाल शर्मा, ओम प्रकाश सिंह यादव, आरक्षी आनंद कुमार, यादव, अमित सिंह, मुकेश पटेल आदि रहे।

Related Articles

Back to top button