एंटी करप्शन टीम ने नगर पालिका के बाबू को रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार

जौनपुर नगर पालिका परिषद का बाबू को एंटी करप्शन टीम ने 5000 रिश्वत लेते हुए अंबेडकर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है

बताया जाता है कि जौनपुर के ओलंदगंज स्थित आशुतोष अस्थाना की पत्नी रीना अस्थाना का मछली शहर पड़ाव पर एक जमीन है जिसका दीवानी में दो पक्षों में विवाद चल रहा है और इसमें स्टे आर्डर भी पारित है न्यायालय के आदेश के बाद पत्रावली को न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए नगर पालिका परिषद का बाबूसंतोष रावरिश्वत की मांग कर रहा था इसमें रीना अस्थाना से ₹50000 की डिमांड किया था जिसमें उनके उ पति आशुतोष अस्थाना ने दो किस्तों में ₹40000 उसको दे दिया था फिर भी पत्रावली न्यायालय को नहीं प्रस्तुत की जा रही थी 10000 का और डिमांड कर रहा था मजबूर होकर आशुतोष अस्थाना ने एंटी करप्शन वाराणसी की टीम से संपर्क किया 24 घंटे के अंदर ही एंटी करप्शन टीम जौनपुर आई और बताए हुए मार्गदर्शन से आशुतोष अस्थाना ने उक्त बाबू को अंबेडकर तिराहे के पास बुलाया और ₹10000 देने की बात करके ₹5000 उसको हाथ में जैसे ही थमाया एंटी करप्शन टीम ने उसको दबोच लिया उसके बाद उस को लाइन बाजार थाना ले जाकर मुकदमा पंजीकृत किया मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

Related Articles

Back to top button