यूजीसी नेट की अंतिम तैयारी के लिए पुराने प्रश्न पत्रों को करें हल

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट एग्जाम 2023 का आयोजन 6 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक होने जा रहा है। इस एग्जाम में हर बार लाखों अभ्यर्थी भाग लेते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही अभ्यर्थी सफलता प्राप्त कर पाते हैं। अगर आप भी इस एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो कुछ बिंदुओं को अवश्य देख लें। इन टिप्स की मदद से आप एग्जाम के अंतिम दिनों में अच्छी तैयारी कर सकते हैं और बेहतर स्कोर हासिल करके असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

पुराने पेपर्स को हल करें
एग्जाम में बस कुछ ही दिन का समय शेष है। ऐसे में अभ्यर्थी जितना हो सकते पुराने प्रश्न पत्रों का अवलोकन करें और उन्हें हल करें। अक्सर देखा जाता है कि पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों से बहुत से प्रश्न दोबारा से रिपीट कर दिए जाते हैं। इससे आपको बेहतर स्कोर हासिल करने में सहायता प्राप्त होगी।

सिलेबस का अनुसार करें रिवीजन
अभ्यर्थी तुरंत ही सिलेबस निकाल लें और उसके अनुसार प्रतिदिन रिवीजन करें। रिवीजन करने से आपके माइंड में पढ़ी हुई चीजें ताजा रहेंगी। जब आपको प्रश्न पत्र का स्तर नॉर्मल लगेगा तो अवश्य ही आपके अंदर कॉन्फिडेंस रहेगा और आप इसमें अच्छा प्रदर्शन करके बेहतर अंक प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

मॉक टेस्ट हल करें
एग्जाम के इन अंतिम दिनों में आपको मॉक टेस्ट का सहारा भी लेना चाहिए। मॉक टेस्ट हल करने से आपको प्रश्न पत्र का पैटर्न पता रहेगा और साथ ही उसे हल करने की टाइमिंग का अंदाजा भी हो जायेगा। अगर आपको इसे हल करने में ज्यादा समय लग रहा है तो आप इसे इसके द्वारा मैनेज कर सकते हैं, इससे पेपर के दौरान आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगी।

अंतिम दिन करें सिर्फ रिवीजन
ऐसा देखा जाता है कि लोग पेपर के अंतिम दिन ज्यादा से ज्यादा पढ़ना चाहते हैं, लेकिन उनको ऐसा करने से बचना चाहिए। अंतिम दिन अभ्यर्थियों को पढ़ी हुई चीजों का रिवीजन करना और किसी नए टॉपिक को शुरू करने से बचना चाहिए।

Related Articles

Back to top button