एक और भयानक सड़क हादसा, तीन की मौत और अन्य कई लोग बुरी तरह ज़ख़्मी…

रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार की अपरान्ह भीख पुलिया के पास एसजेएस स्कूल की बस और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त रहा कि बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस के चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। नौ शिक्षिकाओं समेत 10 लोग घायल हो गए। घायलों में ट्रक में सवार मृतक श्रमिक का भाई भी शामिल है। गनीमत रही कि बस में बच्चे नहीं थे। हादसे के बाद घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। तीन शिक्षिकाओं की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

दोपहर बाद अपरान्ह तीन बजे एसजेएस स्कूल ऊंचाहार की बस बच्चों को घरों में छोडऩे के बाद शिक्षिकाओं को लेकर रायबरेली आ रही थी। भीख कदम पुलिया के पास जैसे ही बस पहुंची, तभी रायबरेली की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्र्त हो गया। हादसे में बस चालक व मिलएरिया थाने के भटपुरवा निवासी कृपा शंकर (50) पुत्र सदाशिव व ट्रक पर बैठे श्रमिक व जगतपुर थाने के बैसन मजरे जिंगना निवासी कप्तान (20) पुत्र भारत की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में शिक्षिकाएं शहर कोतवाली के तेलियाकोट निवासी हिना कैशर (55) पत्नी नदीम खान, मिलन सिनेमा के पास रहने वाली जाहिदा (50) पत्नी मो. अशफाक, इंदिरा नगर निवासी रश्मि त्रिवेदी (40) पत्नी अनुपम, प्रभुटाउन निवासी दीक्षा श्रीवास्तव (27) पत्नी गौरव श्रीवास्तव, जवाहर विहार निवासी स्वाति सिंह (24) पत्नी अशोक सिंह, अहियारायपुर निवासी रश्मि (21) पत्नी बनवारी लाल, मलिकमऊ आइमा निवासी पूजा श्रीवास्तव (33) पत्नी कृष्ण कुमार, लालगंज निवासी रश्मि सिंह (35) पत्नी हरिकेश सिंह, कोटियाचित्रा ऊंचाहार निवासी जया त्रिपाठी (29) पत्नी रमाकांत घायल हो गईं। ट्रक पर बैठा पूरे बैसन मजरे जिंगना निवासी श्रमिक कृष्ण कन्हैया (24) पुत्र भारत भी घायल हो गया। एक शिक्षिका बस में फंस गई थी। उसे भी किसी तरह बाहर निकाला गया। हादसे के बाद बस में फंसे चालक को निकाला गया।

घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां शिक्षिका हिना, रश्मि, जाहिदा की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय भेजा दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। तीन शिक्षिकाओं की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। उधर, हादसे के बाद ट्रक का चालक मौका पाकर भाग गया।

यात्रीकर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंची
हादसे की जानकारी मिलने पर यात्रीकर अधिकारी रेहना बानों ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों के कागजात चेक किए। उन्होंने बताया कि बस के सभी कागजात ठीक मिले। ट्रक के कागज मंगवाए गए हैं। एसओ बबिता पटेल ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button