सपा के एक और कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

सपा के कद्दावर नेता और दो बार सिराथू विधानसभा से विधायक व मंत्री रहे मतेश चंद्र सोनकर ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। रविवार को पूर्व मंत्री ने सैनी स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी।

पूर्व मंत्री ने बताया कि वर्ष 1996 से 2007 तक वह सिराथू विधानसभा के विधायक व मंत्री भी रहे। कहा कि समाजवादी पार्टी में पूरी तरह से सक्रिय रहकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार कर संगठन की मजबूती के लिए कार्य किया।

2022 में सिराथू विधानसभा से सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल के चुनाव में समर्थन देते हुए प्रमुख भूमिका निभाई। उसी समय खागा विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए आवेदन किया, लेकिन टिकट नहीं दिया गया। आरोप लगाया कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के विरोध के कारण विधानसभा और अब लोकसभा चुनाव में आवेदन के बाद भी टिकट नहीं दिया गया। इससे समाज के हजारों लोगों की भावनाओं को आहत किया गया।

यह भी आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक दलित पिछड़ा (पीडीए) के अंतर्गत पूरे प्रदेश में सोनकर समाज को भागीदारी नहीं दी गई, जिससे सोनकर समाज पूरे प्रदेश में सपा से नाराज है। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देते हुए पत्र सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजा है।

Related Articles

Back to top button