एक और सटटे का वीडियो वायरल पुलिस अंधेरे में चला रही तीर…

……………………..सटोरियो ने उक्त अधिकारी से साधा सम्पर्क बोला कि कुछ समय बंद करने की दी सलाह ए

बदायूँ । शहर में आए दिन नये नये सटटे के वीडियो हो रहे है। इस वार घरो में रहकर सटोरियो ने नेटवर्क फैला दिया है। शाम ढलते ही सटोरियो के गुर्गो घर घर जाकर अपना काम को अंजाम दे रहे है। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। कि
उक्त अधिकारी जिले में सटोरियो के सम्पर्क में आ गया है। उन्हे कुछ समय बाद करने की सलाह दे रहा है। सूत्रो से पता चला है कि उक्त अधिकारी ये कह रहा है मीडियो में आपका वीडियो ज्यादा वायरल हो रहा है। इस कुछ समय तक रोक दो फिर करा देगे। वीडियो में सटटा लगाने बाले साफ साफ नजर आ रहे है। मगर पुलिस व उक्त अधिकारी के संरक्षण के चलते सटारियो पर पुलिस कार्रवाई करने से डर रही है। पुलिस की पराकष्ठा पर सवालिया निशाल लग रहा है। चारो तरफ चर्चाओ का बाजार गर्म है। कि आखिरकार पुलिस सटोरियो पर इतनी महेरवान क्यो है। आए दिन सटा करने बाले व कराने बाले के वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस महकमा चेत क्यो नही रहा है। सटोरियो ने अपना नेटवर्क घर घर तक फैला दिया है। कभी चोरी-छिपे चलने वाला सट्टा बाजार आजकल कानून की ढीली पकड़ की वजह से खाईवाल के संरक्षण में खुलेआम संचालित हो रहा है। जिसमें तमाम वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस लीपापोती में लगी हुई है। जिसमें प्रकार सब कुछ ओपन होने के बाद भी पुलिस इन प्रमुख खाईवाल को पकड़ने की जहमत नही उठा रही है। इन्हें भी कानून का कोई खौफ नहीं है।
सदर कोतवाली, सिविल लाइन क्षेत्र में इस खेल के बढ़ते कारोबार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि महिलाएं एवं बच्चे भी दिन-रात अंकों के जाल में उलझे रहते हैं। प्रमुख खाईवाल के एजेंट जो पट्टी काटते हैं प्रायः हर गली-मोहल्ले में आसानी से पट्टड्ढी काटते नजर आते हैं। इनमें से कुछ आदतन किस्म के लोग, लालपुर चौराहा, मीरा सराय, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कबूलपुरा, सिविल लाईन, सुभाष चौक एवं नवादा के पास सहित अन्य क्षेत्रों में खुलेआम पट्टड्ढी काटकर एवं मोबाइल के माध्यम से भी इस अवैध कारोबार को संचालित कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं हाल ही में अखबारों ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया तो बदायूं सदर कोतवाली, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सक्रिय खाईवाल इस कदर बेचैन हो गया और उसने कानून व्यवस्था को चुनौती दे डाली। यहां तक कहा कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।और हमें कोई फर्क नहीं पड़ता और अपनी तस्वीर तक प्रकाशित करने के लिए कह डाला। खाईवाल की दिलेरी यह दर्शाती है कि उसे कानून का कोई डर भय नहीं रह गया है। फिलहाल एक नई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब देखना यह है कि पुलिस इसको पुराना वीडियो बताती है या फिर खाना पूरी करके लकीर को मिटाना चाहती है।

Related Articles

Back to top button