मोइत्रा को एक और नोटिस जारी

नई दिल्ली। पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को सरकारी बंगला खाली करने के लिए संपदा निदेशालय ने मंगलवार को एक और नोटिस जारी किया।

नोटिस में मोइत्रा से सरकारी बंगला तत्काल खाली करने को कहा गया है। मोइत्रा को कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से उपहार लेने व उनके साथ संसद की वेबसाइट का यूजर आइडी और पासवर्ड साझा करने के आरोप में गत आठ दिसंबर को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। 

सूत्रों के अनुसार, बेदखली नोटिस जारी किए जाने के बाद बंगला खाली कराने के लिए जल्द ही संपदा निदेशालय की टीम भेजी जाएगी।

तृणमूल नेता महुआ को आवंटन निरस्त होने के बाद गत सात जनवरी तक बंगला खाली करने के लिए कहा गया था। इसके बाद संपदा निदेशालय ने आठ जनवरी को नोटिस जारी कर उनसे तीन दिन में बंगला खाली नहीं करने का कारण पूछा था। इसके बाद उन्हें 12 जनवरी को भी नोटिस जारी किया गया था।  

Related Articles

Back to top button