अज्ञात लोगों ने मुर्गी फार्म में लगाई आग, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

हमीरपुर : जरिया थाना क्षेत्र के सरीला कस्बे में अज्ञात लोगों ने मुर्गी फार्म में आग लगा दी। पीड़ित ने नाले के पानी से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। पीड़ित ने पुलिस चौकी सरीला में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
सरीला कस्बे के हटवारा मुहाल निवासी अजय कुमार बाल्मीकि ने गुरुवार को पुलिस चौकी में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कस्बे के मांझखोर मुहाल मे हरदौल लाला स्थान के पास मुर्गी पालन का फार्म किये है। फार्म में चारों तरफ लोहे की जाली व हरीमेट तथा पोलीथीन लगी थी। पीड़ित का आरोप है कि बुधवार देर शाम अज्ञात लोगों ने मुर्गी फार्म मे आग लगा दी। तभी मुहालवासियों ने सूचना दी। सूचना पर वहाँ पहुँचा तो आग लगी थी। वही स्थित नाले के पानी से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक मुर्गी फार्म मे लगी हरीमेट व पोलीथीन जलकर खाक हो गई। मुर्गियां बाल बाल बच गई। पीड़ित ने जाँच कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश प्रसाद मौर्या ने बताया कि सूचना मिली है लेकिन कोई हताहत नहीं हुई है। पालीथिन जल गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button