स्वामी विवेकानंद कॉलेज मे हुआ वार्षिक खेलकूद “पनोरमा 2024” का आयोजन

मुख्यअतिथि द्वारा प्रतिभाग करने वाले बच्चे किये गए सम्मानित

शुक्लागंज उन्नाव। शुक्लागंज कटहा दलनारायणपुर स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ हायर एजूकेशन में विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वार्षिक खेलकूद “पनोरमा 2024” का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । कालेज द्वारा पनोरमा-2024 के अंतर्गत वॉलीवाल, कबड्डी,बैटमिंटन, ऊँचीकूद, लम्बी कूद, चक्का फेंक, भला फेंक, गोला फेंक, की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमे कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया।

मुख्यअतिथि डॉ आरके निगम,डॉ एस एस कुशवाहा एवं कॉलेज प्रबंधिका अर्चना सिंह के द्वारा बच्चों को मैडल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यअतिथि डॉ आर के निगम ने बताया कि खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है।

कॉलेज प्रबंधिका अर्चना सिँह ने बताया कि कॉलेज में इस तरह के कलात्मक और सृजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन होने से बच्चों का विकास होता है। खेलकूद शरीर और मन में ताजगी लाता है। यही कारण है कि अलग अलग समाज और देश में विभिन्न प्रकार के खेलों को पर्याप्त महत्त्व दिया जाता है। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इसी मकसद से किया जाता है। इस अवसर पर मुकेश सिंह,उमेश शर्मा, नितेश तिवारी , राहुल भारती , दीपक तिवारी ,प्रांजुल शुक्ला, सरोज त्रिवेदी, नेहा श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षकगण और कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button