सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आयोजित द्वितीय वार्षिक खेल महोत्सव का समापन बृहस्पतिवार को हुआ। सात दिवसीय खेल महोत्सव के आखिरी दिन प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
पहले दिन की पुरुष वाॅलीबाल प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय ए ने वाणिज्य संकाय बी को पराजित कर दिया। जबकि महिला वाॅलीबाल प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय ने कला संकाय को पराजित करके विजय प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय विजेता व विज्ञान संकाय उपविजेता रही। जबकि महिला प्रतियोगिता में कला संकाय ने वाणिज्य संकाय को हराकर ट्राॅफी अपने नाम कर लिया।
क्रिकेट प्रतियोगिता में कला संकाय ए विजेता व वाणिज्य संकाय उपविजेता रही। जबकि महिला प्रतियोगिता में कला संकाय विजेता व वाणिज्य संकाय उपविजेता रही। हैमर थ्रो पुरुष वर्ग में कला संकाय प्रथम जबकि महिला वर्ग में रूपाली कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान मुख्य अतिथि क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री व प्रो. दीपक बाबू मिश्र, प्रो. हरीश कुमार शर्मा, दीनानाथ यादव, सौरभ श्रीवास्तव, प्रो. प्राकृति राय, डॉ. जय सिंह यादव, डॉ. धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।