पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ द्वारा किया गया वार्षिक निरीक्षण

सीतापुर । पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ तरूण गाबा द्वारा थाना रामकोट क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्मित भवन नवीन चौक पुलिस चौकी का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र एवम् अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ
के आगमन पर गार्द द्वारा सलामी दी गयी। तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना कोतवाली देहात का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ द्वारा महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, मालखाना, कम्प्यूटर कार्यालय, मेस, आरक्षी बैरक के साथ-साथ सम्पूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण किया गया। पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण कर बेहतर रख-रखाव व उनको अद्यावधिक रखने हेतु सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ द्वारा पुलिस कार्यालय में पत्रकार बधुओं से वार्ता की गयी एवम् पुलिस कार्यालय परिसर का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं वाचक कार्यालय, पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, एलआईयू, डीसीआरबी, शिकायत प्रकोष्ठ एवं विशेष जांच प्रकोष्ठ आदि का निरीक्षण किया गया तथा जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। शाखाओं के निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टर्स/अभिलेखों का अवलोकन कर उनके व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त कर्मचारियों को निष्ठा, मेहनत, लगन व समर्पण की भावना से अपने-अपने दायित्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। पुलिस कार्यालय निरीक्षण के उपरांत महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में सभी राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवम् शाखा प्रभारी के साथ गोष्ठी करते हुए निर्माण कार्यो, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों, अपराध एवम् कानून व्यवस्था संबंधी अपराधो सहित चलाये जा रहे अभियान आदि की समीक्षा की गयी। साथ ही पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ द्वारा पुलिस लाइन स्थित विभिन्न कार्यालयो/शाखाओ/निर्माणाधीन भवनो आदि का निरीक्षण करते हुए सर्व संबंधित को आदेश निर्देश दिये गये।

Related Articles

Back to top button