बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव आज, मतदान के लिए सीओपी कार्ड लाना जरुरी…

वाराणसी। बनारस बार एसोसिएशन के भवन में मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। मतदान में 5041 अधिवक्ता मतदाता शामिल होंगे। मतदान के लिए 65 बूथ बनाए गए हैं। मतदाताओं को मतदान के लिए सीओपी कार्ड लाना आवश्यक होगा। मतगणना 23 दिसंबर को होंगी।

बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में क्षत्रधारी सिंह, राधेमोहन त्रिपाठी, अवधेश कुशवाहा व धर्मेंद्र नाथ शर्मा संपन्न कराएंगे। पर्यवेक्षक दीनानाथ सिंह, राधेश्याम चौबे, सौरभ श्रीवास्तव और ओम शंकर श्रीवास्तव बनाए गए हैं। चुनाव की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार की देर शाम तक प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने पक्ष में मतदान कराने का माहौल बनाने में जुटे रहे। कचहरी परिसर की चर्चाओं के मुताबिक अध्यक्ष पद पर त्रिकोणात्मक और महामंत्री पद पर आमने-सामने का संघर्ष होगा। वहीं, प्रत्याशियों की संख्या के अनुसार आय-व्यय निरीक्षक और प्रबंध समिति के 15 वर्ष से कम के वकालत के अनुभव के छह पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय है।

किस पद के लिए कौन प्रत्याशी
अध्यक्ष:
अरुण कुमार दूबे, अरविंद कुमार राय, अवधेश सिंह, मीरा यादव, नित्यानंद राय, सतीश कुमार तिवारी और सत्येन्द्र कुमार सिन्हा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: कृष्णकांत दीक्षित, नियाजुद्दीन, ओम प्रकाश, राजेश कुमार सिंह बब्बू और राजेश कुमार श्रीवास्तव।
उपाध्यक्ष: अखिलेश कुमार, राघवेंद्र नारायण दूबे, संतोष कुमार चौधरी और स्वतंत्र जायसवाल।
महामंत्री : अभिषेक कुमार राय, कमलेश सिंह यादव, पंकज प्रकाश पांडेय, शशांक कुमार श्रीवास्तव और सुधांशु मिश्र।
कोषाध्यक्ष : दिलीप कुमार श्रीवास्तव, प्रेम शंकर चौहान और विनय कुमार जायसवाल।
संयुक्त सचिव प्रशासन : मयंक मिश्र, रोहित कुमार मौर्य और शैलेंद्र कुमार सिंह।
संयुक्त सचिव प्रकाशन व पुस्तकालय: पंकज कुमार वाजपेयी और सुशील कुमार सिंह।
आय-व्यय निरीक्षक: अजिताभ सिंह।

प्रबंध समिति के 15 वर्ष से अधिक के वकालत के अनुभव के 6 पद पर : अवनीश कुमार सिंह, मिलिंद श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ सिद्दकी, प्रतीष कुमार राय, प्रवीण कुमार मिश्र, संतोष कुमार सिंह और सुशील कुमार तिवारी। प्रबंध समिति के 15 वर्ष से कम के वकालत के अनुभव के 6 पद पर : एहतेशामुद्दीन, आनंद प्रकाश उपाध्याय, आशीष शक्ति कुमार तिवारी, दीपक चौरसिया, संजय कुमार वर्मा और सुरेंद्र कुमार।

Related Articles

Back to top button