विद्याकलश स्कूल में वार्षिक परीक्षाएं शुरू।

तिलोई अमेठी ‌। स्थित विद्याकलश हाईस्कूल खाना पुर चपरा में वार्षिक परीक्षा पूर्ण तैयारी के साथ सोमवार से आरम्भ हो गई । परीक्षा प्रभारी राहुल कुमार यादव ने बताया कि सभी बच्चे पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दे रहे हैं और उनमे ग़ज़ब का उत्साह भी दिख रहा है। श्री यादव ने बताया वार्षिक परीक्षा दिनांक ११ मार्च से आरम्भ हो कर २३ मार्च तक चलेगी। विद्यालय के प्रबन्धक डॉ० आलोक तिवारी ने बताया कि सभी अध्यापकों ने अपना अपना पाठ्यक्रम जनवरी माह में पूर्ण कर लिया था और अद्यतन पुनरावृत्ति का कार्य चल रहा था । सभी बच्चों ने बहुत अच्छी तरह से तैयारी की है जिसका परिणाम भविष्य में सुखद होगा ।डॉ० तिवारी ने सभी बच्चों के मंगलमय भविष्य की कामना की है साथ ही बताया कि ३१ मार्च को परीक्षाफल घोषित किया जाएगा व नए सत्र की शुरुआत १ अप्रैल से होगी ।परीक्षा के प्रथम दिन बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करने हेतु विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डॉ० राम कल्प तिवारी , उपाध्यक्ष डॉ० देवेन्द्र कुमार तिवारी ,कोषाध्यक्ष डॉ० जया त्रिपाठी , वरिष्ठ सदस्य ललित कुमार तिवारी , उप प्राचार्य हिमांशु मिश्रा , सह परीक्षा प्रभारी पूर्णिमा पाण्डेय समस्त शिक्षक व कार्यालय प्रभारी गंगा शंकर पांडेय,खेल प्रशिक्षक राहुल शुक्ला , श्यामू मौर्य सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button