आज 10वीं के परिणाम की होगी घोषणा

नई दिल्ली। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की राह देख रहे परीक्षार्थी जानना चाहते हैं कि इंतजार कब खत्म होगा। इन स्टूडेंट्स के लिए लेटेस्ट अपडेट यह है कि अब नतीजो का एलान आज दोपर 1:30 PM पर कर दिया जायेगा। बोर्ड की ओर से आधिकारिक सूचना के मुताबिक रिजल्ट 31 मार्च, 2024 को बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर के द्वारा किया जायेगा। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष जारी करेंगे ये डिटेल्स
बिहार बोर्ड कक्षा 10 के लिए आयोजित होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष नतीजे जारी करने के साथ-साथ टॉपर्स सूची 2024, पास प्रतिशत और जेंडरवाइज परिणाम, स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा विवरण सहित अन्य डिटेल्स शेयर करेंगे।

बिना इंटरनेट के भी देख सकेंगे नतीजे
बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के भी देख सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल फोन पर SMS को भेजना होगा।

अपने रिकॉर्ड पर बीएसईबी रहा कायम
बिहार बोर्ड ने पिछले कुछ सालों में अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे पहले नतीजे जारी करने का रिकॉर्ड इस वर्ष भी कायम रखा है। हाल ही में 12वीं के नतीजे जारी करने के बाद अब आज, 31 मार्च, 2024 को 10वीं के नतीजे भी जारी कर रहा है।

कुछ देर में जारी होने वाला है रिजल्ट
बिहार बोर्ड दसवीं रिजल्ट कुछ ही देर में घोषित होने वाला है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इन डिटेल की होगी जरूरत
बिहार बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट जारी होते ही छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर एवं रोल कोड की जरूरत होगी।

Related Articles

Back to top button