नारी सृष्टि की अनमोल रचना: डीपीओ

दुबहर। क्षेत्र के शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में छठे दिन बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला मलेरिया अधिकारी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश्वर कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
उपस्थित श्रम सेविकाओं को करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता कैसे प्राप्त की जा सके इसके बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। कहाकि नारी सृष्टि की अनमोल रचना है, जो कोमल होते हुए भी विशाल मन, अद्वितीय तन व सहनशीलता की प्रतिमूर्ति है। इस मौके पर प्रमुख रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश्वर कुमार, अमित सिंह, धनंजय,अभिषेक आदि मौजूद रहे।
संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक रजनीकांत तिवारी ने किया।

Related Articles

Back to top button