कोटा चयन से नाराज ग्रामीणों ने ब्लॉक में दिया धरना

पीलीभीत। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव जेठापुर में शनिवार को कोटा चयन को लेकर बैठक हुई थी। जिसमें रामेश्वर दयाल के पक्ष में अधिक लोगों की सहमति होने के कारण अधिक लोगों ने हाथ उठाकर मतदान किया था। दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान गुरजीत सिंह व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा आपस में सांठ-गांठ कर मनमाने तरीके से अमृत पाल के हक में उचित दर बिक्रेता की दुकान का आवंटन कर दिया था। ग्रामवासियों के द्वारा विरोध करने पर भी सुनवाई नहीं की तथा पुलिस से कहकर गांव वालों को डरा धमकाकर भगा दिया गया। जिससे नाराज लोग ट्रैक्टर-ट्राली से ब्लॉक परिसर में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर कोटा चयन बैठक को निरस्त कराने की मांग की है। खण्ड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को समझाया और बताया कि अगर किसी भी तरीके से कोटा चयन में गड़बड़ी की गई है,तो दोबारा से बैठक करवाई जाएगी। उस के बाद कोटा प्रस्ताव निरस्त नहीं किया गया जिससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार ब्लॉक परिसर में पहुचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button