घोषणा पर अमल न होने से नाराज मनरेगा कर्मी प्रदर्शन करने लखनऊ रवाना

हमीरपुर : मंगलवार को खंड विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन देने के बाद नाराज रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मी प्रदर्शन करने के लिए लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
मंडल अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी की अगुवाई में ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के आह्वान पर रोजगार सेवक संघ एवं मनरेगा कर्मियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में आरोप है कि 4 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री ने राजधानी में रोजगार सेवक संघ के साथ मनरेगा कर्मियों का सम्मेलन किया था। सम्मेलन में सीएम ने घोषणा की थी कि एक माह में एच आर पालिसी लागू करेगा। सेवा समाप्ति में उपायुक्त मनरेगा की सहमति अनिवार्य की जाएगी। मनरेगा कर्मियों के जाब चार्ट में अन्य कार्यों को भी जोड़ा जाएगा लेकिन दो वर्ष गुजर जाने के बाद घोषणाओं पर अमल नहीं किया गया है। इससे ग्राम रोजगार सेवक संघ एवं मनरेगा कर्मियों में रोष व्याप्त है। सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए बुधवार को ग्राम रोजगार सेवक संघ एवं मनरेगा कर्मी राजधानी में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में साहेबलाल, महेंद्र कुमार, मंजय प्रजापति, रामनरेश, शिव प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार, शारदा प्रसाद, प्रमोद कुमार, विलेश कुमार, बालेंद्र शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button