आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने मांगो लेकर किया प्रदर्शन

खटीमा/सितारगंज। पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सितारगंज में आक्रोश रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। नगर पालिका से शुरू होकर शहर भर में निकली रैली एसडीएम कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से न्यूनतम वेतन 18 हजार करने, सेवानिवृत्ति पर दो लाख देने, गोल्डन कार्ड जारी करने, मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण करने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से वेतन वृद्धि करने की मांग की अनदेखी की जा रही है जिस कारण उन्हें विवश होकर आंदोलन की राह पकड़नी पड़ी। वहां चन्द्रावती, रूकमणि धामी, मीरा रस्तोगी, सुखदेव कौर, मनकिन्दर कौर, विनीता राणा, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, सावित्री देवी, मीना देवी, राजकुमारी आदि थीं। इधर, खटीमा ब्लॉक कार्यालय में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। इस दौरान पुष्पेंद्र कौर, सुनीता देवी, इंदू पलियाल, बलविंदर पोखरिया, इंदिरा पोखरिया, कमला बिष्ट, सुशील, कुसुम, दीपा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button