बलिया। भारत सरकार की पोषण अभियान 2.0 के अंतर्गत पूरे देश में पोषण पखवाडा का आयोजन 09 से 23 मार्च 2024 तक किया जाना है। जिसके क्रम में जनपद में शनिवार को पोषण पखवाडा का उद्धघाटन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद की आंगनबाडी कार्यकत्रियों की पोषण जागरूकता रैली को विकास भवन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली विकास भवन से प्रारम्भ होकर कुवर सिंह चौराहा, कलेक्ट्रेट एवं बस स्टेशन होते हुए गड़वार रोड स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ।
इस पोषण पखवाडा में मोटे अनाज के पोषण संबंधी लाभ के बारे में जानकारी देना, पोषण भी पढाई, खेल आधारित शिक्षा,
ईसीसीई में अभिभावकों की भागेदारी, एनीमिया की रोकथाम हेतु पोषण परामर्श, समुदाय आधरित संवेदीकरण, स्तनपान जागरूकता हेतु मातृ समूह की बैठक, पोषण पंचायत, पोषण पाठशाला एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल तथा नवजात एवं शिशुओं के उचित आहार व्यवहार, आईवाईसीएफ की जानकारी देना आदि है।