आंगनबाड़ी संघ ने किया अधिवक्ता अभिलाषा पाण्डेय को सम्मानित कार्यकत्रियों को ग्रेच्युटी दिलाने और गैर विभागीय कार्यों में ड्यूटी न लगाने की लड़ी लड़ाई

बाराबंकी। प्रदेश के आंगनबाड़ी और सहायिका की रिटायरमेन्ट के बाद ग्रेच्युटी का लाभ देने के लिए हाई कोर्ट के आदेश से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं में हर्ष की लहर है। याचिकाकर्ता मनीषा कनौजिया जो बाराबंकी जिले में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने उपरोक्त बातें बाराबंकी में हुए अधिवक्ता अभिलाषा पाण्डेय के सम्मान समारोह में कही। अधिवक्ता अभिलाषा पाण्डेय ने इस अवसर पर यह कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश जिस प्रकार गुजरात के लिए किया गया था वैसे ही अब यह उत्तर प्रदेश में लागू होगा। यह प्रदेश की कार्यकत्रियों के लिए बड़ा अवसर है जिससे राज्य कर्मचारी का दर्जा और सम्मानजनक मानदेय का रास्ता प्रशस्त हुआ है। रिट याचिका संख्या 5429/2023 के स्वीकृत होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से लिये गये हैं जिसे राज्य सरकार को लागू किया जाना अब बाध्यकारी है।

संघ के मीडिया प्रभारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने मनीषा कनौजिया के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के हितों के लिए किए जा रहे संघर्ष व प्रयास को देखते हुए प्रान्तीय नेतृत्व ने मनीषा कनौजिया को पूरे प्रदेश का प्रदेश प्रभारी (प्रशासन) मनोनीत किया है। जिसका जनपद की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं की तरफ से प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद करते हैं। सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री श्रीमती रीता त्रिपाठी, लक्ष्मी वर्मा, कोषाध्यक्ष कुलसुम वाहिद, शबनम नियाज, शकीनुत जेहरा, सरोजनी मिश्रा, राधा लक्ष्मी, शाहिदा, गीता सिंह, माया निगम, कंचन व आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाएं बहने मौजूद थीं।

Related Articles

Back to top button