Andhra Pradesh Train Accident: दो यात्री ट्रेनों की टक्कर; 13 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

नई दिल्‍ली: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार शाम दो यात्री ट्रेन की टक्कर में कम से कम 13 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कांतकपल्ले में एक यात्री ट्रेन ने दूसरी यात्री ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस बीच, रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि घायलों को विशाखापत्तनम और विजयनगरम के अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है. मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य जोरों पर है. दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव से बात की है.

विजयनगरम के सरकारी अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. एस अप्पाला नायडू ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘दुर्घटनास्थल पर एम्बुलेंस भेज दी गई हैं और अब तक हमें 50 घायल व्यक्ति मिले हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. कई एम्बुलेंस रास्ते में हैं इसलिए घायल व्यक्तियों की संख्या बढ़ सकती है. अभी तक हमें अस्पताल में कोई शव नहीं मिला है. हालांकि, कुछ यात्रियों की मौत की भी खबर है.”

पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना लगभग शाम सात बजे पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के वाल्टेयर उपखंड के विजयनगरम-कोत्तावलासा रेलवे सेक्शन में अलामंदा और कांतकपल्ले के बीच हुई.

अधिकारियों ने बताया कि विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532), विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) से टकरा गई. एक अधिकारी के मुताबिक विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 08532) के पीछे के दो डिब्बे और विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) का लोको डिब्बा पटरी से उतर गए.

मौके पर डीआरएम/वाल्टेयर और उनकी टीम के साथ बचाव अभियान जारी है. अधिकारी ने कहा, दुर्घटना राहत ट्रेनें और अन्य बचाव उपकरण लगे हुए हैं.

PM मोदी ने हादसे को लेकर रेल मंत्री से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना को लेकर रेल मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव से स्थिति की जानकारी ली है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिये यह जानकारी दी है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने पोस्‍ट में लिखा, “अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना की कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं.”

Related Articles

Back to top button