अराजकतत्व गौशाला से काट ले गए तिरपाल, गोवंश को देवगांव की गौशाला में समायोजित किया गया

हमीरपुर : ग्राम पंचायत सिमनौडी की गौशाला में बेसहारा गोवंश को ठंड से बचने के लिए लगाए गए तिरपाल को अराजकतत्वों द्वारा काटकर ले जाने पर गोवंश को देवगांव की गौशाला में समायोजित किया गया है। प्रधान का आरोप है कि गांव के कुछ लोग राजनीतिक साजिश के तहत उसे परेशान कर रहे हैं। इसी के चलते पंचायत में बनने वाले कूड़ा निस्तारण केंद्र के लिए जमीन नहीं मुहैया होने दे रहे हैं। इसकी शिकायत प्रधान ने तहसीलदार सदर से की है।
ग्राम पंचायत सिमनौडी की दलित प्रधान रजनी वाल्मीकि ने बताया कि ग्राम पंचायत की गौशाला में ठंड से बचाव के लिए तिरपाल लगा हुआ था। जिसे गांव के अराजकतत्वों ने रात के अंधेरे में काट लिया है।जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। इसलिए गोवंश को ठंड से बचाने के लिए देवगांव की गौशाला में समायोजित किया गया है। प्रधान का आरोप है कि पंचायत में कूड़ा निस्तारण केंद्र (आरआरसी सेंटर) बनना है। ग्राम सभा की जमीन पर अराजकतत्व काबिज है। इसलिए जमीन नहीं मुहैया हो रही है। जमीन मुहैया कराने के लिए प्रधान ने तहसीलदार को पत्र लिखा है। प्रधान का कहना है कि ग्राम पंचायत सचिव विकास कार्य कराने के लिए परेशान है। लेकिन पूर्व में तैनात सचिव उन्हें चार्ज नहीं दे रही है।जिससे गांव के विकास कार्य ठप है। जिससे मजदूरों को कार्य नहीं मिल रहा है और वह पलायन को मजबूर है।

Related Articles

Back to top button